उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

नैनीताल में पंचायत चुनाव की हलचल शुरू, मतदाता सूची में संशोधन का कार्य जारी।

Spread the love

नैनीताल में पंचायत चुनाव की हलचल शुरू, मतदाता सूची में संशोधन का कार्य जारी

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अपर जिलाधिकारी नैनीताल श्री विवेक राय ने जनपदवासियों से अपील की कि वे पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जाँचें और आवश्यकतानुसार नाम जुड़वाने, संशोधन कराने अथवा हटाने के लिए समय पर आवेदन करें।

यह भी पढ़ें 👉  तैरते-धूम्रपान करते वीडियो से मच गया हड़कंप, भीमताल पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई।

अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पंचायत निर्वाचन के लिए नवीन मतदाता नामावली तैयार की जा चुकी है, जो कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के पोर्टल secvoter.uk.com.in पर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प के माध्यम से देखी जा सकती है। इसके अलावा ग्राम पंचायतवार सूची भी secresult.uk.gov.in/votersearch/searchvoterchecklist लिंक पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक बदलाव और अतिक्रमण पर सख्ती, अब जन जागरूकता है जरूरी: मुख्यमंत्री।

उन्होंने बताया कि पात्र मतदाता विकासखंड, तहसील या पंचायत कार्यालय में निर्धारित प्रारूपों में आवेदन कर सकते हैं

  • नाम जोड़ने हेतुप्रारूप-02

  • नाम में संशोधन हेतुप्रारूप-03

  • नाम हटाने हेतुप्रारूप-04
    यह प्रक्रिया पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  "'ऑपरेशन सिन्दूर': काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की मॉक ड्रिल सम्पन्न"

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 4,28,925 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 2,22,895 पुरुष, 2,05,872 महिलाएं और 158 अन्य मतदाता शामिल हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान नगर निगम आयुक्त ऋचा सिंह, पर्यटन, जल संस्थान, पेयजल निगम, वन विभाग, नगरपालिकाएं तथा पर्यावरण संरक्षण समिति के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।