जरा हटके नैनीताल

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में नगर हल्द्वानी में एलपीजी गैस पाइप लाईन के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी 27 जनवरी 2023 – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में नगर हल्द्वानी में एलपीजी गैस पाइप लाईन के कार्यो की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित की गई। श्री गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर में जो गैस पाइप लाईन का कार्य किया जा रहा है। सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें साथ ही वर्क प्लान की सूची उपल्ब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने जीएम एलपीजी गैस अनिल कुमार को शीघ्र नगर निगम, लोनिवि, जल निगम एवं एलपीजी गैस प्लांट की संयुक्त कमेटी बनाने के निर्देश दिए है ताकि कमेटी समय-समय पर कार्यो की रिपोर्ट उपलब्ध करा सके। उन्होंने कहा कि कार्यो में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए जिन स्थानों पर अभी कार्य पूर्ण नही किये गये है उन्हें अति शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में सभी होटल व होम स्टे की ग्रीन लीफ रेटिंग के दिये निर्देश

 

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अशोक कुमार,नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, आरटीओ संदीप सैनी, अधीशासी अभिन्यता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी, अधीशासी अभिन्यता जल निगम अशोक कुमार कटारिया, एलपीजी प्लान्ट के सीनियर इंजीनियर सुमित कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में अपराधों पर लगाम: ज्वेलरी शॉप्स की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का विशेष अभियान और औचक निरीक्षण।

 

 

——————————-
अपर जिला सूचना अधिकारी 7500557024