उत्तराखंड नैनीताल सियासत

नगर निकाय चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, सुरक्षात्मक प्रबंधन और बैरिकेडिंग की व्यवस्था को लेकर सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

Spread the love

*नगर निकाय चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, सुरक्षात्मक प्रबंधन और बैरिकेडिंग की व्यवस्था को लेकर सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

आज दिनाक- 17/01/2025 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश* पर आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर *नगर पालिका परिषद नैनीताल, भवाली और भीमताल की मतपेटिकाओं* के संकलन हेतु *प्रस्तावित स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का निरीक्षण* किया गया।
निरीक्षण *राजकीय अटल-आदर्श बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल में* किया गया, जहां *श्री प्रमोद कुमार साह, क्षेत्राधिकारी नैनीताल,* श्रीमती वरुणा अग्रवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल, श्री रमेश बोरा, थाना अध्यक्ष तल्लीताल, भवाली, तथा संबंधित PWD अधिकारियों और बैरिकेडिंग व सुरक्षा प्रबंध के ठेकेदारों के साथ सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई।
निर्देशों के अनुपालन में *सुरक्षात्मक प्रबंधन और बैरिकेडिंग की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश* दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  गर्भवती महिला की जान बचाने में नैनीताल पुलिस की तत्परता, सीपीयू कर्मियों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल

 

 

निरीक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया की सुरक्षा और संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गोपालनगर शराब दुकान पर हाईकोर्ट आदेशों की गलत व्याख्या, उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत"