केदारनाथ उत्तराखंड क्राइम

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा: टोचन के दौरान गिरकर चकनाचूर, कोई हताहत नहीं

Spread the love

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा: टोचन के दौरान गिरकर चकनाचूर, कोई हताहत नहीं

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

केदारनाथ धाम से एक दूसरे हैलीकाप्टर की मदद से टोचन कर रिपेयरिंग के लिए ले ज़ाया जा रहा हैलीकाप्टर की टोचन वायर टूट जाने से हैलीकाप्टर ज़मीन पर गिरकर चकनाचूर हो गया।हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।हालाँकि घटनास्थल पर एसडीआरएफ़ के जवानो द्वारा क्षतिग्रस्त हैलीकाप्टर के मलबे में सर्चिंग अभियान जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार

 

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह केदारनाथ धाम से एमआई 17 हैलीकाप्टर की मदद से एक ख़राब हैलीकाप्टर को टोचन कर रिपेयरिंग के लिए ले ज़ाया जा रहा था,हवा में संतुलन बिगड़ने के कारण टोचन वायर टूटने से ख़राब हैलीकाप्टर ज़मीन पर गिरकर चकनाचूर हो गया,ग़नीमत रही की संतुलन बिगड़ने से एमआई 17 हैलिकॉप्टर को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा।