बागवानी और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: विधायक प्रीतम पंवार और सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने किया नारायणी उद्यान का निरीक्षण।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनबाग (टिहरी):
धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार एवं टिहरी की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वरुणा अग्रवाल ने शनिवार को नैनबाग के सम्याणी पाब गांव में स्थित प्रसिद्ध नारायणी उद्यान का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने उद्यान पंडित कुंदन सिंह पंवार द्वारा फल उत्पादन और बागवानी के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक और सीडीओ ने प्लम की बहारी प्रजातियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे क्षेत्र में बागवानी की संभावनाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने किसानों के हित में आवश्यक नीतियाँ बनाने का भी भरोसा दिया।
नारायणी ऑर्चर्ड होमस्टे बना पर्यटन की नई पहचान
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नारायणी ऑर्चर्ड होमस्टे की भी प्रशंसा की, जो उद्यान पंडित कुंदन सिंह पंवार के पुत्र राहुल पंवार द्वारा संचालित किया जा रहा है। राहुल ने बताया कि देश-विदेश से उद्यान देखने आने वाले पर्यटकों के ठहरने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह होमस्टे तैयार किया गया है।
फल उत्पादन और बागवानी का केंद्र
नारायणी उद्यान अपने फलदार पौधों जैसे सेब, आड़ू, प्लम, खुमानी, नाशपाती, अखरोट, कीवी, आम, अमरूद और लीची के लिए प्रसिद्ध है। उद्यान में बना पॉलीहाउस, उन्नत किस्म के फलों की नर्सरी तैयार करने में मदद करता है। उद्यान की बढ़ती लोकप्रियता के चलते अब यह देश-विदेश के पर्यटकों व बागवानी प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
कुंदन सिंह पंवार, जिन्हें ‘उद्यान पंडित’ के नाम से जाना जाता है, ने बताया कि वह वर्षों से बागवानी में प्रयोग कर रहे हैं और अब स्थानीय युवाओं व किसानों को भी प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर डीडीओ मोहम्मद असलम, डीएचओ, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार, मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, राजेश सजवाण, श्रीपाल रावत, नरेंद्र तोमर, महेश तोमर, मोहन सजवाण, सरदार रावत सहित अनेक ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।