“उत्तराखंड में साइबर अपराध जागरूकता अभियान: विधिक सेवा प्राधिकरण की नेतृत्व में शिक्षकों और छात्रों के लिए जागरूकता शिविर”
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , जिले में संचालित विशेष साइबर अपराध जागरूकता अभियान
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में,जिले में 15.02.2024 से 29.02.2024 तक संचालित विशेष साइबर अपराध जागरूकता अभियान के दृष्टिगत ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 23.02.2024 को ए यू जी आई सी विद्यालय फूल चौड़ के शिक्षक एवं छात्रों के लिए, आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान साइबर अपराध के विषय पर जागरूक किया गया। उपरोक्त शिविर में बालको को विभिन्न प्रकार जैसे की ए .आई. टूल्स, लिंक्स , ओ. टी.पी .से हो रहे साइबर अपराध की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई,तथा अपराध से बचने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया । उपरोक्त के अतिरिक्त ,शिविर में नशे के दुष्प्रभाव,एवं संबंधित दंडात्मक प्रावधान,नशा अनमूलेंक विषय पर भी जागरूक किया गया।
शिविर में परा विधिक स्वयंसेवी श्रीमती उमाभंदरी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, महिलाओ के अधिकार ,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल LSMS एवं LAIS आदि विषयों पर जागरूक किया गया। उपरोक्त शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रकार से घटित हो रहे साइबर अपराध से ,उदाहरण सहित अवगत कराया तथा इस अपराध से बचने के हेतु आवश्यक सावधानियों से भी जागरूक किया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में साइबर अपराध के विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे उत्कृष्ट रूप से भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।