सम्पदाक – रोशनी पांडेय
हल्द्वानी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर प्रचलित सडक सुरक्षा व यातायात नियमों व नाबालिग द्वारा वाहन चलाने की कार्यवाही के प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवम क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा स्कूलों के खुलते व समय वाहन चैकिंग के दौरान 20 चालान किये गये जिसमें 07 वाहन नाबालिग छात्राओं द्वारा वाहन चलाने पर अन्तर्गत धारा-199 ए/207 एमवीएक्ट में सीज किये गये। उक्त नाबालिग छात्राओं के अभिभावकों पर रु० 25000-25000 (पच्चीस हजार) रुपये का अर्थदण्ड वसूलने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष चालानीरिपोर्ट प्रेषित की गयी व अभिभावकों को हिदायत मुनासिब दी गयी कि भविष्य में वाहनों को नाबालिग छात्रों को न दे व 06 वाहन चालकों द्वारा बिना हैलमेट वाहन चलानें पर कोर्ट के चालान किये गये व उक्त चालकों के ड्राइविंग लाईसेन्स निरस्त किये जाने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी व 07 नगद चालान कर संयोजन शुल्क – 3500 रुपये वसूला गया।