“अगस्त्या सैनी: उच्चतम अंकों की रोशनी में तेजी से आगे बढ़ते हुए”
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
हल्द्वानी: सीबीएसई बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में जहां छात्राओं ने बाजी मारी है। कोई ऐसे छात्र है जो मेरिट लिस्ट में अच्छे नंबर लाकर परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है।
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी के पुत्र अगस्त्या सैनी हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में 97.4% लाए हैं। अगस्त्या आरएऐन ( RAN rudrpur भुरारानी ) में पढ़ाई करते हैं ग्यारवी में कॉमर्स लिया है। बेटे के इस उपलब्धि से जहां परिवार में खुशी का माहौल है तो आसपास के लोग बधाई दे रहे हैं।