
रंगीलो गढ़देश” लोकगीत ने जगाई उत्तराखंडी संस्कृति की अलख।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
उत्तराखंड की परंपराओं, संस्कृति और महान विभूतियों को समर्पित लोकगीत “रंगीलो गढ़देश” को आज देहरादून प्रेस क्लब में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इस गीत को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायकों ने गाया है और इसे यूट्यूब चैनल PKR Films पर रिलीज किया गया है।
गीतकार जंगबहादुर नेगी द्वारा लिखित यह गीत वर्षों से मंचों पर गाया जाता रहा है, जिसे अब उनके शिष्य कुलदीप रावत ने पहाड़ी वादियों में फिल्माकर नए अंदाज में प्रस्तुत किया है। यह गीत आगामी फिल्म “इगास” का भी हिस्सा होगा, जिसे क्वालिटी फिल्म्स ने डायरेक्ट किया है।
रिलीज़ समारोह में कई गणमान्य व्यक्तित्व मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया।