सीएम धामी ने बढ़ाया मातृशक्ति का हौसला, ‘सशक्त बहना उत्सव’ में गूंजा आत्मनिर्भर भारत का संदेश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना का शुभंकर व लोगो लॉन्च किया और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के नए उत्पादों व वेबसाइट का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यमिता और रोजगार के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अंतर्गत अगले तीन वर्षों में 15 हजार से अधिक उद्यमियों व लखपति दीदियों को इन्क्यूबेशन सुविधा, कौशल प्रशिक्षण, निवेश सहयोग और वैश्विक विपणन के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के अंतर्गत 35 उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें जल्द ही विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के 68 हजार स्वयं सहायता समूहों के जरिए 5 लाख महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी हैं। 2023 से अब तक 27 हजार से अधिक स्टॉल के माध्यम से 7 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है और 1.63 लाख महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं।
कार्यक्रम में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, चमोली, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल की महिलाओं ने अपने सफल उद्यमिता अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर विधायक खजानदास, सविता कपूर, सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा, आयुक्त ग्राम्य विकास अनुराधा पाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।