मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में किया पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
खटीमा (उधम सिंह नगर), 29 जुलाई:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में Rs. 26.23 करोड़ की लागत से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया और कहा कि यह भवन खटीमा क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ उनका समग्र विकास सुनिश्चित करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा उनका अपना घर है और यहां के बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय की सौगात देना उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि उनके छात्र जीवन में खटीमा में केंद्रीय विद्यालय होता, तो वे भी इसका हिस्सा होते।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताते हुए कहा कि यह विद्यालय सेना, अर्धसैनिक बलों व सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड इसे लागू करने वाला पहला राज्य बना है। राज्य के 5600 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में बालवाटिकाएं शुरू की गई हैं, जिससे शिक्षा की नींव और मजबूत हो रही है।
उन्होंने खटीमा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी भी दी, जैसे—हाईटेक बस स्टैंड, आधुनिक आईटीआई व पॉलीटेक्निक कॉलेज, 100 बेड अस्पताल, राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम, खटीमा बाईपास, नौसर पुल और सड़कों का नेटवर्क।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और धार्मिक कट्टरता के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारी जेल भेजे गए हैं, और समान नागरिक संहिता जैसे बड़े फैसले लागू किए गए हैं।
कार्यक्रम में मेयर विकास शर्मा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, भाजपा पदाधिकारी, पूर्व विधायक, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।