उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

रेखा आर्या: ग्रीन नेशनल गेम्स की सफलता के बाद विधानसभा भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे

Spread the love

रेखा आर्या: ग्रीन नेशनल गेम्स की सफलता के बाद विधानसभा भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

 

देहरादून 18 फरवरी। मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा भवन के अंदर एक बहुद्देशीय भवन का उद्घाटन किया गया। साथ ही ई विधान का भी उद्घाटन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को  निर्देश जारी किये

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण के साथ उद्घाटन में खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रही।

रेखा आर्या ने इस मौके पर कहा कि हाल ही में संपन्न हुए “ग्रीन” नेशनल गेम्स के बाद यह उत्तराखंड का पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और कदम है। रेखा आर्या ने कहा कि इस नई पहल से विधानसभा के विधायी कामों में तेजी और सुगमता आएगी, साथ ही विधानसभा के पेपरलेस बनने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को बचाया जा सकेगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इसी तरह राष्ट्रीय खेलों में ग्रीन थीम के जरिए हम पूरे देश को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने में सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पदक विजेताओं की यादगार के तौर पर रुद्राक्ष के पौधे रोपने और खेल वन तैयार करने की घोषणा सरकार पहले ही कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  तल्लीताल पुलिस ने जनपद की आंगनबाड़ी महिलाओं को किया जागरूक, साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभाव और यातायात नियमों की दी जानकारी*