पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
सोशल मीडिया पर देवेन्द्र कटारिया s/o महेन्द्र कटारिया r/o ग्राम शिवपुर बेलजुडी पीरुमदारा रामनगर जिला नैनीताल द्वारा अपनी फोटो तमन्चे के साथ वायरल की गई थी जिसके क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के पूर्व मे दिए गए आदेश के अनुपालन मे श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर देवेन्द्र कटारिया उपरोक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बैलजुडी सरकारी स्कूल के पास आम लीची के बगीचे से एक अवैध देशी तमन्चा 315 बोर का बरामद कराया गया । जिस आधार पर थाना हाजा पर FIR न0 88/25 U/S धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।
पुलिस टीम
उ0नि0 गणेश जोशी
हे0का0 कुंवर पाल
कानि0 भूपेन्द्र सिंह
कानि0 विनीत चौहान