उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 आरोपियों को मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार।

Spread the love

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 आरोपियों को मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दिनांक – 19.09.2024 को वादी योगेश पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम ढकिया वर्कली थाना कोलरिया जिला बरेली उ0प्र0 द्वारा थाना हल्द्वानी पर *अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटर साईकिल टीवीएस स्पोर्ट्स UP25CL-7787 को एसटीएच गेट के सामने से चोरी* कर ले जाने की तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर एफआईआर नं0 339/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल द्वारा सम्पादित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने लांच की प्रवासी उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ की वेबसाइट ।

 

 

 

उक्त मामले में * प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा संज्ञान लेते हुए * प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में *अज्ञात अभियुक्त की तलाश एवं चोरी की गयी मो0सा0 की बरामदगी हेतु निर्देश* जारी किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण अभियान का शुभारंभ किया।

 

 

 

उक्त घटना के संबंधित *अज्ञात अभियुक्त की तलाश एवं चोरी की गयी मो0सा0 की बरामदगी हेतु घटनास्थल के आस–पास सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन* व अन्य माध्यम से पुलिस टीम द्वारा *02 अभियुक्तों को मय चोरी गयी मो0सा0 सहित दि0 20.09.24 को एफटीआई रोड से गिरफ्तार* किया गया है

 

 

 

 

*गिरफ्तारी-*

1- विजय चन्द्र जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र जोशी निवासी हैड़ागज्जर पानी टंकी के पास हल्द्वानी नैनीताल उम्र 32 वर्ष
2- शुभम मौर्या पुत्र राजू मौर्या निवासी रीचा कस्बा वार्ड न0 01 थाना देवरनिया जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  गांधी और शास्त्री जयंती पर मेहरा पब्लिक स्कूल ने वृक्षारोपण किया और स्वच्छता अभियान चलाया।

 

 

 

 

*बरामदगी का विवरण-*
चोरी गयी मोटर साईकिल टीवीएस स्पोर्ट्स UP25CL-7787

*गिरफ्तारी टीम –*
1- उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल
2- कानि0 अनिल जौहरी चौकी मेडिकल
3- कानि0 कमलेश नौला – चौकी मंगलपडाव

*मीडिया सैल*
*(नैनीताल पुलिस)*