क्राइम बाजपुर

हॉस्पिटलों को लेकर एसडीएम राकेश चंद तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट सीएमएस अधीक्षक डॉ पंकज माथुर की संयुक्त टीम ने छापामार अभियान चलाया।

Spread the love

उधम सिंह राठौर – संपादक

बाजपुर।फर्जी हॉस्पिटलों को लेकर एसडीएम राकेश चंद तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट सीएमएस अधीक्षक डॉ पंकज माथुर की संयुक्त टीम ने छापामार अभियान चलाया। जिसमें संयुक्त टीम ने सहारा हॉस्पिटल और मेट्रो पैथोलॉजी सेंटर पर छापा मारते ही चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया मेट्रो पैथोलॉजिस्ट में खामियां मिलने पर मेट्रो पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दियािया गया।जबकि सहारा हॉस्पिटल में अनुभवी स्टाफ और रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं कराए जाने पर 15 दिन के भीतर सभी व्यवस्थाएं सुधारने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा है कि बाजपुर में फर्जी हॉस्पिटलों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और यह अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग को दी बाइक, पिता पर केस – SSP नैनीताल के निर्देश पर सख्त कार्यवाही

 

 

बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी हॉस्पिटल चल रहे हैं उनकी गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है। खमियां पाए जाने पर हॉस्पिटलों को सीज किया जाएगा स्वास्थ्य अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही: नकली/जहरीली शराब का जाल बेनकाब, दो तस्कर गिरफ्तार।