ज़िला पूर्ती विभाग ने छापा मारकर 23 घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध उपयोग होते पकड़ा और किये ज़प्त।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
रुद्रपुर:- कल 15 सितम्बर 2023 में श्री विपिन कुमार उपायुक्त/ज़िला पूर्ती अधिकारी उधामसिंह नगर के निर्देश पर पूर्ती निरीक्षक अनिता तिवारी रुद्रपुर ने टीम के साथ यहाँ के भूरारानी,छतेरपुर,ट्रांज़िट कैंप,फुल सुंगा, फुल सुंगी,भदई पुरा,खेड़ा,भूत बंगला,आदर्श कॉलोनी,तीन पानी डाम पर चेकिंग अभियान चलाया,इस अभियान में कुछ स्थाओं पर घरेलू गैस 14.2 kg के सिलेंडरों का दुरूपयोग होते देखा गया।
पूर्ती विभाग की निरीक्षक अनिता तिवारी ने 23 सिलेंडरों को ज़प्त कर कार्यवाही कर दी और ज़प्त सिलेंडरों को अग्रिम कार्यवाई के लिए बोरा गैस सर्विस रामपुर रोड रुद्रपुर सुरक्षित रखवा दिये।
पकड़े गये घरेलू गैस सिलेंडर 14.2kg में इण्डेन के 02, भारत के 18, एच०पी० के 03 कुल 23 सिलेंडर हैँ। टीम उपायुक्त/ज़िला पूर्ती अधिकारी विपिन कुमार एवं पूर्ती निरीक्षक अनिता तिवारी, अनुसेवक मुन्ना लाल व वाहन चालक खड़क सिंह रावत थे।