Uncategorized उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

बाली का हुआ वध,सुग्रीव को मिला सिंहासन,सीता की खोज में हनुमान लंका प्रस्थान

Spread the love

बाली का हुआ वध,सुग्रीव को मिला सिंहासन,सीता की खोज में हनुमान लंका प्रस्थान

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर। भवानी गंज में चल रही रामलीला के नवें दिवस श्रीराम सुग्रीव मिलन, बाली वध और हनुमान जी द्वारा सीता माता की खोज का सुंदर मंचन किया गया। हनुमान जी की भूमिका में रामपाल किशोर अग्रवाल ने जबरदस्त अदाकारी की और माता जानकी का पता लगाने के लिए हवा में उड़ कर लंका की ओर प्रस्थान करने के दृश्य को प्रोजेक्टर के माध्यम से हाईटेक तरीके से दिखाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बनेगा फिल्म निर्माताओं की पसंद: प्रकाश झा ने की मुख्यमंत्री से चर्चा

 

जिसे देख दर्शक आश्चर्य चकित हो गए। इस दृश्य को देख दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। रामलीला मंचन के माध्यम से दिखाया गया कि सुग्रीव को राजगद्दी दिलाने के बाद सुग्रीव द्वारा अपना किया वादा भूल जाने पर लक्ष्मण क्रोधित मुद्रा में उनके पूरे राज्य महल को नष्ट करने के लिए चल देते हैं जिसके बाद सुग्रीव उनसे क्षमा याचना करते हैं और सीता माता की खोज करने में अपने बानरी सेनाओं को लगा देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी: चिकित्सा क्षेत्र में नई चुनौतियों का सामना और अनुसंधान पर जोर

 

 

लक्ष्मण की भूमिका में कृष्ण कुमार शर्मा और राम की भूमिका में प्रदीप पूठिया और सीता की भूमिका में इंद्र लाल ने अदाकारी दिखाई। श्रीराम विलाप, जटायु मोक्ष, शबरी आश्रम,सुग्रीव राज्याभिषेक का भी बीती रामलीला में शानदार मंचन दिखाया गया। सुग्रीव की भूमिका में ओमप्रकाश आर्य वंशी और बाली की भूमिका मे किशोर चंद्रा ने अच्छा अभिनय किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खेल विकास को बढ़ावा: खेल महाकुंभ के विजेताओं के लिए प्रोत्साहन और नई योजनाओं की घोषणा

नवे दिवस की रामलीला के मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता दिनेश मेहरा द्वारा किया गया। इस मौके उनके साथ मंगल सिंह और तेजश्वर घुघत्याल भी मौजुद रहे।