उत्तराखंड क्राइम रामनगर

धरने का 53वां दिन: महिलाओं ने दोहराई मांग, ‘जब तक आदेश नहीं तब तक आंदोलन जारी'”

Spread the love

धरने का 53वां दिन: महिलाओं ने दोहराई मांग, ‘जब तक आदेश नहीं तब तक आंदोलन जारी'”

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर (नैनीताल)

पाटकोट रोड पर स्थित शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का धरना शनिवार को 53वें दिन भी जारी रहा। महिलाओं का कहना है कि उत्तराखंड के आबकारी आयुक्त द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि जिन स्थानों पर जनता विरोध कर रही है, वहां की शराब दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन के तहत छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

 

 

 

 

हालांकि, अब तक पाटकोट रोड की दुकान के निरस्तीकरण को लेकर कोई लिखित आदेश नहीं आया है। इसी कारण महिलाएं लगातार धरने पर डटी हुई हैं। महिलाओं का कहना है कि जब तक पाटकोट रोड की शराब दुकान को निरस्त करने का आदेश औपचारिक रूप से नहीं आता और उसका नाम सूची में नहीं जुड़ता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी फाइलों में चरती रही गाय-भैंस, असल में गायब थे वन गुर्जर!

 

 

 

इस संबंध में महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल—जिसमें बबीता बिष्ट और तुलसी छिमवाल शामिल थीं—ने डीएम से मिलकर अपनी मांगों को दोहराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाटकोट रोड की दुकान का लाइसेंस निरस्त किए जाने तक वे पीछे नहीं हटेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  गर्भवती महिला की जान बचाने में नैनीताल पुलिस की तत्परता, सीपीयू कर्मियों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल