उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

यातायात नियमों की अनदेखी पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्टंटबाज भी चपेट में”

Spread the love

यातायात नियमों की अनदेखी पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्टंटबाज भी चपेट में”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, 04 जुलाई 2025

सड़कों को स्टंट का मैदान बनाने वालों पर नैनीताल पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत 03 जुलाई को कुल 296 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी निर्विरोध चुने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य — पांच प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

 

 

 

इस दौरान 08 वाहन सीज किए गए और 11 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई गई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर ₹97,000 जुर्माना वसूला गया।

 

 

 

 

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो में ज्यूलीकोट रोड पर चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर जानलेवा स्टंट करते हुए दो युवक दिखाई दिए। मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा व चौकी प्रभारी ज्यूलीकोट  श्याम सिंह बोरा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपितों की पहचान उमर अब्दुल्ला पुत्र मुनब्बर निवासी मुरादाबाद एवं निखिल कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी गेठिया के रूप में की।

यह भी पढ़ें 👉  फाँटो में इको-टूरिज्म को मिलेगा नया आयाम, सीएम धामी का पर्यावरण केंद्रित दौरा।

 

 

 

दोनों युवकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही पुलिस द्वारा सख्त काउंसलिंग करते हुए भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की चेतावनी दी गई। युवकों ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय ब्रॉडबैंड समिति की आठवीं बैठक आयोजित, रिमोट एरिया तक इंटरनेट पहुंचाने पर दिया गया ज़ोर

 

 

 

नैनीताल पुलिस की अपील
“सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।”

– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस