उत्तराखंड देहरादून सियासत

मुख्यमंत्री धामी ने मुकेश थपलियाल के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी ने मुकेश थपलियाल के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

अपर सचिव मुख्यमंत्री  मुकेश थपलियाल सोमवार को 39 साल की सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हो गये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सचिवालय के अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
 
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुकेश थपलियाल को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर बधाई दी और उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मुकेश थपलियाल एक कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार अधिकारी थे। उन्होंने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और पूर्ण क्षमता के साथ निर्वहन किया। मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपर सचिव श्री मुकेश थपलियाल की कार्यशैली की प्रशंसा की।
मुकेश थपलियाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि 39 साल की सेवा के दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में सेवा करने का अवसर मिला। नौकरी के दौरान सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का हमेशा सहयोग मिला। उन्होंने सेवाकाल के दौरान साथ कार्य करने वाले कार्मिकों का भी हमेशा सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें 👉  "प्रधानमंत्री के भाई की केदारनाथ यात्रा: सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा"