“अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्रवाई: रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वनाधिकारी द्वारा निरीक्षण और निर्देश
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
आज दिनांक 05/04/2024 को श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर द्वारा गुलज़ारपुर जुर्का एवम गांधीनगर अतिक्रमित वन क्षेत्र में अवैध खनन का निरीक्षण किया । तथा संबंधित स्टाफ को अवेध खनन माफिया पर कार्यवाही हेतु निर्देशित कर वन उपज के अवैध दोहन को रोकने का निर्देश दिया।