राजनीति उत्तराखंड देहरादून

पार्टी की बैठक में नैनीताल उधम सिंह नगर पर प्रत्याशी लडाने की मांग करी।

Spread the love

पार्टी की बैठक में नैनीताल उधम सिंह नगर पर प्रत्याशी लडाने की मांग करी

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

आमआदमी पार्टी की प्रदेश स्तर की एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक स्वर में सभी पार्टी पदाधिकारीयों ने नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की बात करते हुए इंडिया गठबंधन के तहत एक सीट की मांग की, इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने कहा कि वह प्रदेश कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए शीघ्र *राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ,राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक ,आप प्रभारी श्री वीरेंद्र गोयल और सह प्रभारी श्री रोहित मेहरौलिया से इस विषय में मांग करेंगे और कार्यकर्ताओं की भावनाओं से उन्हें अवगत कराएंगे*।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश में नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान: 04 गिरफ्तार

 

 

 

 

इसके साथ ही चुनाव संचालन समिति का गठन किया जो कि आगामी लोकसभा चुनाव में कोऑर्डिनेशन का काम करेंगे इसके लिए चुनाव प्रदेश संचालन समिति का गठन किया गया जिसमें *श्री शिशुपाल रावत, को ,संयोजक नियुक्त किया गया तथा सदस्य के रूप में अशोक कुमार सेमवाल, रविंद्र आनंद डी के पाल आजाद अली विपिन खन्ना* को जिम्मेदारी दी गई। लोकसभा के लिए संयोजक नियुक्त किए गए मैं *हरिद्वार लोक सभा से पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती टिहरी लोक सभा से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया पौड़ी लोक सभा से दिग्मोहन नेगी, अल्मोड़ा लोक सभा से पूर्व प्रत्याशी बाजपुर सुनीता टम्टा बाजवा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से श्री सुभाष व्यापारी को संयोजक नियुक्त किया गया*।

यह भी पढ़ें 👉  हाथ में हेलमेट टांगकर, नंबर प्लेट हटाकर, लाल नीली बत्ती जगमगाकर नैनीताल की सड़कों पर वाहन दौड़ना चालक को पड़ा महंगा।

 

 

 

इस अवसर पर शिशुपाल सिंह रावत , रविंद्र आनंद ,अशोक सेमवाल, चौधरी रविंदर कुमार डॉक्टर विनोद सावंत ,मोहम्मद नासिर खान ,विपिन खन्ना, सुधा पटवाल, संजय सैनी ,पवन धीमान आशीष गॉड ,जोगिंदर सिंह, इकबाल राव ,अमनदीप ,अनील सती, हेमा भंडारी, उमा सिसोदिया, सीमा कश्यप , हरपाल खत्री, जयप्रकाश राणा, अजहर अली, आजाद अंसारी नफीस बानो विजय लक्ष्मी विकास बिष्ट तरुण जोशी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सडीआरएफ के तहत प्रमुख सुरक्षात्मक योजनाओं को मिली मंजूरी, आपदा प्रबंधन को मिलेगा नया आयाम