उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

डायल 112 पर खुद पर फायरिंग की झूठी सूचना देने में एसएसपी ने लिया संज्ञान,  झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही।

Spread the love

डायल 112 पर खुद पर फायरिंग की झूठी सूचना देने में एसएसपी ने लिया संज्ञान,  झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

दिनांक 03/01/2025 को थाना मुखानी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने *डायल 112 पर सूचना* दी कि *एक अज्ञात व्यक्ति गाड़ी से उन पर फायरिंग* कर रहा है।
सूचना संज्ञान में आते ही *एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव: शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना के लिए प्रशिक्षण संपन्न

 

 

*थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके* पर रवाना हुई। मौके पर जांच एवं *CCTV फुटेज व पूछताछ करने पर यह पाया गया कि सूचना झूठी थी।* आरोपित व्यक्ति *सौरभ बिष्ट द्वारा नशे में जानबूझकर झूठी* जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नगरपालिका अध्यक्ष भुवन चंद्र पाण्डेय ने आज अपने समर्थनको के साथ में विभिन्न क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर बांग्ला पर मोहर लगाकर वोट करने की अपील की।

 

 

 

 

इसके परिणामस्वरूप *सौरभ बिष्ट निवासी बच्ची नगर कटघरिया* के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की गई तथा *भविष्य में इस तरह के कृत्य* करने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। *उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी झूठी सूचना के लिए माफी मांगी गई।*
नैनीताल पुलिस की अपील झूठी सूचनाएं देना कानूनन अपराध है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: करन मेहरा बोले, 'डबल इंजन सरकार ने देवभूमि को किया बदनाम'