उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

एस0एस0पी0 ने किया चोरी का खुलासा तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।

Spread the love

एस0एस0पी0 ने किया चोरी का खुलासा तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*एस0एस0पी0 नैनीताल के कुशल नेतृत्व में हुआ चोरी की घटना का खुलासा*
*शातिर चोर, बन्द घरों की रेकी कर मौका पाते ही करते थे चोरी*
*एस0ओ0जी0/मुखानी पुलिस के अथक प्रयासों से हुई 03 शातिर चोरों की गिरफ्तारी*

दिनांक 29.09.2023 को वादी बसन्त कुमार पुत्र स्व0 हर स्वरुप नि0 उदयलालपुर आर0टी0ओ0 रोड, कुसुमखेडा, हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 280/23 धारा-380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रीती द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
*मामले में संज्ञान लेते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा मामले में शीघ्र खुलासा एवं बरामदगी* हेतु एस0पी0 सिटी हल्द्वानी को टीम गठित करने के निर्देश दिये गये।
*श्री हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी* द्वारा *श्री भूपेन्द्र धोनी सी0ओ0 हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* में *श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन* कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की गयी।

 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में लाखों के गहने चोरी का खुलासा, नौकरानी और प्रेमी गिरफ्तार

*घटना के कुशल अनावरण हेतु अथक प्रयास पूछताछ एवं घटना के आस-पास के लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले* गये। जिसके फलस्वरूप दिनांक 09.10.2023 को दौराने चैकिंग *03 व्यक्तियों को गोविन्दपुर गढवाल बगीचे के पास से मय चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार* किया गया।

*चोरी का तरीका-*
हम लोग दिन में बंद घरो की रैकी करते है और रात में बंद घरो के ताले तोड़कर सोना-चॉदी एवं नगदी पैसा चोरी करते हैं। सोने-चॉदी के आभूषणों को बेच देते हैं एवं रूपयों कोे आपस में बांटकर अपनी जरूरतों कोे पूरा करते है। 26 सितम्बर को भी रात में एक बंद घर में चोरी की थी जहां हमें सोने-चांदी का बहुत ज्यादा माल मिल गया था।
हम पुलिस की गिरफ्त में आ गये।
*गिरफ्तारी-*

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी में क्रेता विक्रेता कार्यशाला का आयोजन

 

*1-उज्जवल* उम्र 20 वर्ष पुत्र नारायण परगाई निवासी जीतपुर नेगी देवलचौड़
*2- सुभाष दिवाकर* उम्र 20 वर्ष पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी
*3- विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू* उम्र 36 वर्ष पुत्र दयाकिशन निवासी- ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा मुक्तेश्वर हाल राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  पंगोट में बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू: जिला पर्यटन अधिकारी और ग्राम प्रधान ने किया उद्घाटन

*चोरी किये गये आभूषण की बरामदगी-*
*1- 01 जोड़ी पौची,*
*2- 01 बडा मंगलसूत्र*,
*3- 01 जोड़ी कंगन,*
*4- 01 जोड़ी पायल,*

*गिरफ्तारी पुलिस टीम-*
*टीम-1- (थाना मुखानी)*

1-उ0नि0 रमेश सिंह बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी
2- उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी आम्रपाली
3- उ0नि0 प्रीती, चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 रोड
4-कानि0 रविन्द्र खाती
6-कानि0 महबूब अली
7- कानि0 चन्दन सिंह
8-कानि0 मनीष उप्रेती
9-कानि0 सुनील आगरी

*टीम-2 (एस0ओ0जी0)*

1- उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एस0ओ0जी0
2- हे0कानि0 त्रिलोक सिंह
3- कानि0 भानु प्रताप

*टीम-3 (कोतवाली हल्द्वानी व सीसीटीवी)*
1- उ0नि0 रविन्द्र राणा, कोतवाली हल्द्वानी
2- हे0कानि0 इसरार नवी, सीसीटीवी