रामनगर पुलिस ने चोरी किए बैटरे के साथ दो चोरो को किया गिरफ्तार।
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
रामनगर – थाना हाजा पर वादी मौहम्मद यासीन पुत्र अब्दुल लतीफ नि0- रेलवे रोड, भवानीगंज, धर्मशाला के पास के द्वारा दि0 13.03.24 को अपने वाहन जिसे वादी द्वारा पूर्ण रूप से बन्द कर धर्मशाला के पास, रेलवे रोड, भवानीगंज , रामनगर,जिला नैनीताल में खड़ा करने तथा दि0 14.03.24 को वापस आकर देखने पर वाहन का बैटरा गायब होने जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने का लाकर दाखिल किया था जिस आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 81/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उक्त अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे पुलिस द्वारा (1) नानक चन्द्र पुत्र कन्हैया लाल निवासी रेलवे पड़ाव वार्ड नं0 14 रामनगर उम्र 28 वर्ष, (2) आदित्य सिंह राणा पुत्र राजू राणा निवासी रेलवे कालोनी वार्ड 14 रामनगर उम्र 19 वर्ष को चोरी किए बैटरे के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम – उ0नि0 भुवन जोशी , का0 विपिन शर्मा, का0 मौ0 राशिद