उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

पुलिस ने ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में कार लूट की घटना का किया खुलासा: तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

Spread the love

पुलिस ने ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में कार लूट की घटना का किया खुलासा: तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

दिनांक 26-06-2024 को वादी जसविन्दर सिह पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्रीनपार्क रुद्रपुर द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी गयी जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 25-06-2024 को फर्म ओम सांई कार बाजार नैनीताल हाईवे आवास विकास से अबरार अंसारी व वंश मखीजा द्वारा वादी से एक नैक्सांन कार खरीदने के सम्बन्ध में बातचीत की गयी कार का सौदा 4.7 लाख रुपये में तय हुआ अभियुक्तों द्वारा उक्त कार नैक्सॉन संख्या UP 22 AJ-3033 को टैस्ट ड्राईव के बहाने वादी को साथ लेकर मोदी मैदान की तरफ गये जहां पर अभियुक्तों द्वारा वादी को तमंचा दिखाकर उसकी कार लूटकर फरार हो गये। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर FIR NO 180/2024 धारा 392 भा०द०वि पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की"

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लूटी गयी कार की बरामदगी हेतु विभिन्न टीमें गठित की गयी। गठित टामों द्वारा घटना के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुये विभिन्न स्थानों के 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को देखा गया जिसमें अभियुक्तों द्वारा लूटी गयी कार को ललितपुर के रास्ते गोरखपुर होते हुये बिहार के मोतीहारी जनपद ले जाने की जानकारी प्राप्त हुई ।

 

 

दिनांक 06-07-2024 को FIR NO 180/2024 धारा 392 भा०द०वि में फरार चल रहे अभियुक्त- अबरार अंसारी पुत्र स्व० निसार अहमद निवासी साम्या लेकसिटी G-20 फ्लैट काशीपुर रोड रुदपुर को काशीपुर रोड रुद्रपुर ग्रीन पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ जिसका डर दिखाकर अभियुक्तों वादी की कार लूट ली गयी थी। अभियोग में धारा 3/25 A.ACT की बढोतरी की गयी। अभियुक्त वंश मखीजा पुत्र स्व० प्रमोद मखीजा निवासी 182/2 विवेकानन्द नगर आवास विकास रुद्रपुर व अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जतिन पुत्र स्व० विनोद निवासी ग्राम बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा उधमसिंहनगर को केलाखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ पर घटना के सम्बन्ध में काफी जानकारी प्राप्त हुई है तथा अभियुक्त से गाड़ी खरीदने वाले सहअभियुक्तों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी जिसके आधार पर शीघ्र ही गाड़ी की बरामदगी हेतु टीमें रवाना की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  "मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के युवाओं से संवाद कर विकास का संकल्प दोहराया

 

गिरफ्तार अभियुक्त –

1- अबरार अंसारी पुत्र स्व० निसार अहमद नि० साम्या लेकसिटी G-20 फ्लैट काशीपुर रोड रुदपुर

2- वंश मखीजा पुत्र स्व० प्रमोद मखीजा नि0 182/2 विवेकानन्द नगर आवास विकास रुद्रपुर 3- जितेन्द्र उर्फ जतिन पुत्र स्व० विनोद नि० ग्राम बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा उधमसिहनगर

यह भी पढ़ें 👉  पंगोट में बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू: जिला पर्यटन अधिकारी और ग्राम प्रधान ने किया उद्घाटन

बरामदा माल –

घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद (अबरार अंसारी से) वाहन कार नैक्साँन संख्या UP 22 AJ-3033 की R/C छायाप्रति (वंश मखीजा से) ।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर