रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
काशीपुर में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में वांछित इनामी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुलिस को निर्देशित किया गयाl की इनामी बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार का जेल भेजा जाए। इसी क्रम में एसएससी के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पिछले काफी लंबे समय से वांछित चल रही 15000 की इनामी महिला रेशमा पत्नी अजहर निवासी पुष्प विहार कॉलोनी की रहने वाली काशीपुर को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देते हुए किच्छा के पलभट्टा बहेड़ी रोड के पास टोल टैक्स के बराबर से वांछित अभियुक्त रेशमा को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ वंदना वर्मा ने खुलासे के दौरान बताया कि यह महिला काफी समय से स्मैक बेचने का कार्य कर रही थी और अपना मूल स्थान छोड़कर उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में रहकर यह कार्य में लिप्त थी, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया है। उन्होंने बताया कि अभी और इनामी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जिन को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।