उत्तराखंड क्राइम रामनगर

चोरी के दो मोबाइल के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Spread the love

चोरी के दो मोबाइल के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दि0 25.09.23 को वादी शबाना पत्नी स्व0 मौ0 हनीफ नि0 फोजी कालोनी पूछ़ड़ी रामनगर नैनी0 की दाखिला तहरीर बाबत खुद के घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर मे कूलर के उपर उनके बच्चो के दो मोबाइल चोरी करने की दाखिल की गई थी

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही: नकली/जहरीली शराब का जाल बेनकाब, दो तस्कर गिरफ्तार।

 

 

जिसमे थाना हाजा पर FIR NO 433/23 U/S 380 IPC पंजीकृत की गई थी । उक्त अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा विवेचक को दिशा निर्देश दिए गए जिसमे थाना हाजा से उ0नि0 जोगा

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में मुख्यमंत्री धामी का एक्शन, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

 

 

सिंह, हे0का0 राजेश कुमार का0 विपिन शर्मा के द्वारा अभि0 आरिस खान पुत्र जाहिद भूरा खान नि0 पूछड़ी थाना रामनगर नैनी0 उम्र 19 वर्ष को चोरी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  पहलगाम आतंकी हमले के बाद नैनीताल में सुरक्षा बढ़ाई गई।