उत्तराखंड क्राइम

पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को तस्करी करते  हूए किया गिरफ्तार।

Spread the love

पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को तस्करी करते  हूए किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु हल्द्वानी में किया कार्यशाला का आयोजन।

 

*इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन,  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर लालकुआँ के पर्यवेक्षण* में डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व* में थाना लालकुआं पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दिनांक 30-09-24 को *25 एकड़ स्थित सुन्नी रोशनी मस्जिद से 100 मी0 आगे* सड़क के बांयी ओर जाली वाले मैदान लालकुआँ के पास से *एक व्यक्ति वर्ष को नशीले इंजेक्शन* 05 अदद Buprenorphine Injection (02 ml) व 05 अदद Avil Injection (Pheniremine Maleat-10 ml) एवं 05 अदद सिरिंज (CARE कम्पन्नी) नाजायज के साथ *गिरफ्तार* कर कोतवाली लालकुआं में मु0 एफआईआर नं0 – 181/24 धारा – 8/22 NDPS Act में अभियोग पंजिकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नालियों की सफाई नहीं, सड़कों पर गंदा पानी — रामनगर में जनता भुगत रही है सिस्टम की सजा।

 

 

*गिरफ्तारी-*
रविन्द्र बिष्ट उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 राजन सिंह बिष्ट निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी लालकुआँ जनपद नैनीताल उम्र- 22

 

 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर फायर स्टेशन कर्मचारियों द्वारा मंदिर परिसर में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 

*गिरफ्तारी टीम –*
1- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह
2-कानि0 चन्द्र शेखर
3-कानि0 जितेन्द्र सिंह विष्ट