उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

जलभराव की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई, उपजिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण।

Spread the love

जलभराव की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई, उपजिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 22 मई:
विगत दिनों हुई वर्षा के पश्चात हल्द्वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव और नालियों के अवरुद्ध होने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मंगलवार सायं शहर के कई प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

निरीक्षण के दौरान देवखड़ी नाला (हाइडिल के पास) में कचरे की अधिकता पाए जाने पर नगर निगम की टीम को तत्काल सफाई कार्य में लगाया गया। कालूसिद्ध क्षेत्र में नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीन तैनात की गई, जबकि कालसिया नाले का जलस्तर सामान्य पाया गया।

लालडांट क्षेत्र में रक्षिता नाले की स्थिति का अवलोकन किया गया, वहीं हीरानगर क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि सभी नालों की शीघ्र सफाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सीपीयू कर्मियों की तत्परता से दो जीवन सुरक्षित, SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

इसी क्रम में, तीनपानी जंक्शन एवं रेलवे ओवरब्रिज क्षेत्र में जल निकासी की समस्याओं के समाधान हेतु सिंचाई विभाग एवं एनएचएआई की टीमों को बुलाकर कलवर्ट और नालियों की सफाई कार्य शुरू कराया गया। इसके लिए मौके पर जेसीबी मशीनें भी तैनात की गईं।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सिंचाई विभाग अमित बंसल, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर सहित राजस्व विभाग और नगर निगम की टीमें भी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  नालियों की सफाई नहीं, सड़कों पर गंदा पानी — रामनगर में जनता भुगत रही है सिस्टम की सजा।

प्रशासन द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतने और समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में यह पहल की गई है, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके।