उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

होटल GM की दरिंदगी: दिल्ली की युवती के साथ किया दुष्कर्म, जेल भेजा।

Spread the love

होटल GM की दरिंदगी: दिल्ली की युवती के साथ किया दुष्कर्म, जेल भेजा।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, 19 जून 2025
नैनीताल रोड स्थित एक नामी होटल के महाप्रबंधक (जीएम) को काम दिलाने के बहाने दिल्ली की युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

 

 

 

मूल रूप से रामनगर निवासी आरोपी रोहित बेलवाल वर्तमान में हल्द्वानी के एक बड़े होटल में जीएम के पद पर कार्यरत है। पुलिस के अनुसार, 27 वर्षीय पीड़िता दिल्ली में इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करती है और पूर्व में रामनगर व हल्द्वानी के विभिन्न होटलों में इवेंट कर चुकी है। पीड़िता की रोहित से पहचान रामनगर के एक रिजॉर्ट में इवेंट के दौरान हुई थी, जहां वह उस समय मैनेजर था।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली पारेषण व्यवस्था पर कड़ा फोकस, निर्माणाधीन सब-स्टेशनों का होगा फील्ड निरीक्षण।

 

 

 

 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे इवेंट दिलाने का झांसा देकर हल्द्वानी बुलाया। युवती अपनी सहेली के साथ हल्द्वानी पहुंची, जहां आरोपी ने उसे नैनीताल रोड स्थित एक अन्य होटल में ठहराया। उसी रात आरोपी जबरन उसके कमरे में घुस आया। पहले उसने कमरे में बैठकर शराब पी, फिर विरोध के बावजूद पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें 👉  जनसुरक्षा पर खतरा: हल्द्वानी के बड़े शॉपिंग स्टोर्स में फायर सेफ्टी के मानकों का उल्लंघ।

 

 

 

 

घटना के बाद युवती के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, जहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी रोहित बेलवाल को गिरफ्तार कर हल्द्वानी कोतवाली लाया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी होगी भव्य और प्रभावशाली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

 

 

 

 

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या आरोपी के खिलाफ पूर्व में कोई शिकायत दर्ज हुई थी। इस घटना से हल्द्वानी के होटल व्यवसाय में कार्यरत लोगों में भी सनसनी फैल गयी है।