उत्तराखंड क्राइम रामनगर

नशा मुक्ति अभियान: 56.790 कि0ग्रा0 गांजा बरामद, दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी से पुलिस की बड़ी कामयाबी”

Spread the love

नशा मुक्ति अभियान: 56.790 कि0ग्रा0 गांजा बरामद, दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी से पुलिस की बड़ी कामयाबी”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

FIR NO – 36/24
धारा – 8/20/60/29 एनडीपीएस एक्ट
दिनांक घटना- 27.01.24 समय 14.45
दिनांक सूचना- 27.01.24 समय 16.49
घटनास्थल- आमडन्डा बैरियर से 200 मी0 ढिकुली की तरफ जगल रॉर रिसोर्ट
वादी- उ0नि0 अनीश अहमद प्रभारी एस ओ जी
गिरफ्तार अभियुक्तगण – 1. हरजाप सिंह उर्फ जेपी s/o स्व0 नसीब सिंह r/o नई बस्ती लालढांग पोस्ट थारी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष
2. ईश्वर सिंह s/o  धीरेन्द्र सिंह r/0 ग्राम सीली तल्ली तह0 थैलीसैड़ थाना थैलीसेड़ जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष
बरामदगी का विवरण 1. पहले कट्टे मे 12.870 कि0ग्रा0 गांजा
2. दूसरे कट्टे मे 12.420 कि0ग्रा0 अवैध गांजा
3. तीसरे कट्टे मे 21.340 कि0ग्रा0 अवैध गांजा
4. चौथे कट्टे मे 10.160 कि0ग्रा0 गांजा
कुल 56.790 किग्रा गांजा मय 01 कार इण्डिगो
संक्षिप्त विवरण- माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड के वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेशों के अनुपालन तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी के निर्देशन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के मार्ग दर्शन व  अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस टीम व एस ओ जी टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वाहन इण्डिगो कार सं0 UP 14 BJ 4659 मे 04 कट्टो मे कुल 56.790 कि0ग्रा0 गांजे की बड़ी खेप बरामद की गयी है ।

यह भी पढ़ें 👉  वन दरोगा, पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड सहित 16 भर्तियों की संभावित तिथियां घोषित

 

 

 

उक्त घटना में पुलिस टीम द्वारा आमडण्डा क्षेत्र मे सघन चैकिंग में मामूर थी, जब उक्त पुलिस टीम आमडण्डा से 200 मी0 आगे ढिकुली की तरफ जंगल रॉर रिसोर्ट के पास वाहन चैकिंग कर रही थी तो तभी गर्जिया की ओर से एक सफेद रंग की टाटा की इण्डिगो कार आते हुऐ दिखाई दी जिसे हाथ देकर रोकने का इसारा किया तो वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को पीछे मोढ़कर जाने लगा तो वाहन बंद हो गया । जिसको पुलिस ने मौके पर जाकर चैक किया तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हरजाप सिंह उर्फ जेपी s/o स्व0 नसीब सिंह r/o नई बस्ती लालढांग पोस्ट थारी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष तथा बगल मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम ईश्वर सिंह s/o श्री धीरेन्द्र सिंह r/0 ग्राम सीली तल्ली तह0 थैलीसैड़ थाना थैलीसेड़ जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष बताया कार की डिग्गी के अन्दर कुल 04 कट्टे बरामद हुए ।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने ओआरओपी में सुधार का अनुरोध किया, तुलसी का पौधा भेंट

 

 

 

कट्टो के बारे मे पूछा तो चालक ने उनके अन्दर मढुवा होना बताया जिसको खोलकर चैक किया तो उसमे गांजा बरामद हुआ । जिनको अलग अलग चैक किया तो उनमे कुल 56.790 कि0ग्रा0 गांजा बरामद हुआ । विस्तृत पूछताछ मे हरजाप उर्फ जेपी उपरोक्त द्वारा बताया कि मै गांजे का काम कई सालो से कर रहा हूँ । पहाडो से मै गांजा सस्ते दामो मे लेकर पीरूमदारा क्षेत्र थारी व अन्य जगहो पर ड्रग पैडलरो को महंगे दामो मे किलो के हिसाब से बेचता हूँ । अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  "सोशल मीडिया पर मार्मिक अपील के बाद हरियाणा निवासी प्रीतम की नैनीताल पुलिस ने की सकुशल बरामदगी"

 

 

विवेचक – उ0नि0 मौ0 आसिफ खान कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल
गिरफ्तारी टीम 1. व0उ0नि0 प्रथम  मौ0 यूनुस कोतवाली रामनगर
2.व0उ0नि0 द्वितीय  मनोज नयाल –कोतवाली रामनगर
2.उ0नि0 अनीश अहमद प्रभारी एस ओ जी
3.हे0का0 हेमन्त सिंह –एस ओ जी
4. कानि0 विपिन शर्मा –कोतवाली रामनगर
5. कानि0 संजय दोसाद – कोतवाली रामनगर
6. कानि0 संजय सिंह – कोतवाली रामनगर