उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी एप से धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार

Spread the love

उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी एप से धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है ।

दिनांक 12.09.2024 को  अनिल अरोडा मै0 अरोडा कन्फैक्सनरी फर्म नियर गाबा चौक काशीपुर रोड रुद्रपुर द्वारा कोतवाली रुद्रपुर मे तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 06.09.2024 को एक अज्ञात व्यक्ति उनकी फर्म में समान लेने आया उसने कन्फैक्सनरी का सामान लिया तथा अपने फोन से फर्म के बारकोड को स्कैन कर फर्जी एप के माध्यम से 6500/- रुपये का भुगतान दिखाकर सामान लेकर चला गया। कुछ समय बाद जब हमने अपने फर्म के अकाउन्ट का विवरण देखा तो उसमें उसके द्वारा दिये गये पैसे जमा नही थे। तत्पश्चात दुकान के सीसीटीवी में देखा तो उस व्यक्ति का चेहरा दिखा, उसके द्वारा मेरे फर्म के अतिरिक्त उसी व्यक्ति द्वारा महिन्द्र किराना स्टोर गोल मार्केट रुद्रपुर से 9000/- रुपये व राजू किराना स्टोर काशीपुर रोड रुद्रपुर से 5000/- रुपये और द केक एण्ड वेक्स फर्म घासमण्डी से 7800/- रुपये का सामान खरीदकर उनको भी इसी प्रकार से फर्जी एप के माध्यम से भुगतान दिखाकर सामान लेकर चले गया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया

 

 

 

इस सूचना पर थाना हाजा पर FIR NO. 456/2024 धारा 318(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा तफ्तीश उ0नि0 संदीप पिलख्वाल के सुपुर्द की गयी तथा उक्त घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा दिनांक 13.09.2024 को फर्जी मोबाईल एप से भुगतान दिखाकर सामान ले जाने वाले 1- मंजीत सिंह पुत्र रशपाल सिंह निवासी शांति कॉलोनी, भदईपुरा, थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर, मूल पता -ग्राम खानपुर, थाना गदरपुर, ऊ0सिं0नगर, व उसको उक्त मोबाईल एप भेजने वाले अभिषेक पुत्र हरिओम कश्यप निवासी वार्ड नंबर 14, शनि मंदिर के पास, भदईपुरा, थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर व मंजीत सिंह को मोटर साईकिल में लाने ले जाने वाले बख्शीश सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी हाल पता-पहाड़गंज, थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर, मूल पता-बेगमाबाद, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर, उ0प्र0 तथा उक्त धोखाधडी से लिये सामान को खरीदने वाले फरमान मलिक पुत्र मुन्ना मलिक निवासी शांति कालोनी रोड, भदईपुरा थाना रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी तरीके से खरीदे गये सामान 50 सिगरेट के डिब्बे, चार पेटी फॉर्च्यून रिफाईंड तेल की, जिसमें 64 पैकेट, दो पेटी देशी घी जिनमें 20 पैकेट, चार पेटी सरसों के तेल की 48 पैकेट व 01 अदद मोबाइल फोन को बरामद किया गया। उक्त अभियोग में धारा 61(2) व 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्तगणो को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने रामनगर एस डी एम को विद्युत् प्रभावित ग्रामीण इलाकों का सर्वे कर उरेडा के माध्यम से सोलर लाइट आदि की व्यवस्था कराने को कहा।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- मंजीत सिंह पुत्र रशपाल सिंह निवासी हाल पता- शांति कॉलोनी, भदईपुरा, थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर, मूल पता -ग्राम खानपुर, थाना गदरपुर, ऊ0सिं0नगर, उम्र-31 वर्ष,
2-अभिषेक पुत्र हरिओम कश्यप निवासी वार्ड नंबर 14, शनि मंदिर के पास, भदईपुरा, थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-26 वर्ष
3-बख्शीश सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी हाल पता-पहाड़गंज, थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर, मूल पता-बेगमाबाद, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर, उ0प्र0 उम्र-24 वर्ष
4-फरमान मलिक पुत्र मुन्ना मलिक निवासी शांति कालोनी रोड, भदईपुरा थाना रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर उम्र-27 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  "प्रधानमंत्री के भाई की केदारनाथ यात्रा: सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा"

बरामदा माल –
1-50 सिगरेट के डिब्बे,
2-चार पेटी फॉर्च्यून रिफाईंड तेल की, जिसमें 64 पैकेट,
3-दो पेटी देशी घी जिनमें 20 पैकेट,
4-चार पेटी सरसों के तेल की 48 पैकेट
5-01 अदद मोबाइल फोन

 

 

आपराधिक इतिहास-
1-अभि0 मंजीत सिंह – FIR NO. 80/2021 धारा 420/406 IPC
2-अभि0 बख्शीस सिंह- FIR NO. 43/2014 धारा 379/411 IPC
FIR NO. 44/2014 धारा 380/411 IPC
FIR NO. 46/2014 धारा 79/411 IPC
FIR NO. 94/2014 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट

पुलिस टीम –
वरिष्ठ उ0 नि0 अशोक कुमार
उ0नि0 दीपक कौशिक
उ0नि0 संदीप पिलख्वाल
अपर उ0 नि0 अमित कुमार
कानि0 1038 दिनेश सिंह खडायत
कानि0 20 दिलीप कुमार
SOG टीम