सड़क सुरक्षा को लेकर कार्रवाई तेज, टैक्सी-बाइक और ओवरस्पीड वाहनों पर फोकस।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, परिवहन विभाग द्वारा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी संख्या में वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 106 वाहनों के चालान किए गए, जबकि एक कार और एक जेसीबी मशीन को सीज किया गया।
इस सघन अभियान का संचालन सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री जितेंद्र संगवान द्वारा हल्द्वानी–कालाढूंगी–नैनीताल मार्ग, परिवहन कर अधिकारी श्री नंदन प्रसाद द्वारा नैनीताल क्षेत्र, और गोविंद सिंह द्वारा हल्द्वानी–चोरगलिया मार्ग पर किया गया।
कार्रवाई के दौरान मोटरसाइकिल, कार, टैक्सी, मैक्सी, टैक्सी बाइक, बस, ऑटो और ई-रिक्शा जैसे विभिन्न वाहनों की जांच की गई। जिन प्रमुख उल्लंघनों पर चालान और दंडात्मक कार्यवाही की गई, उनमें शामिल थे:
-
परमिट शर्तों का उल्लंघन
-
हेलमेट और सीटबेल्ट न पहनना
-
टैक्स जमा न करना और फिटनेस की कमी
-
ओवरलोडिंग व ओवरस्पीडिंग
-
नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना
विशेष रूप से 21 टैक्सी बाइक के परमिट उल्लंघन और 34 ओवरस्पीडिंग मामलों में कड़ी कार्रवाई की गई।
इस अभियान में परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल, आर.सी. पवार, अनिल कार्की, चंदन सुप्याल, अरविंद हयांकी, गोधन सिंह, श्री चंदन ढैला, प्रवर्तन चालक श्री महेंद्र कुमार, केसर सिंह और विनोद कुमार सहित पूरी प्रवर्तन टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई नियमित रूप से की जाती रहेंगी, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके।