उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर में ऑपरेशन सैनिटाइज: सघन चेकिंग अभियान में 49 वाहन चालान, 6 सीज

Spread the love

रामनगर में ऑपरेशन सैनिटाइज: सघन चेकिंग अभियान में 49 वाहन चालान, 6 सीज

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेश के अनुपालन मे थाना क्षेत्रान्तर्गत टीम गठित कर ऑपरेशन सेनेटाइज के तहत रानीखेत रोड. रोडवेज बस स्टेण्ड, भवानीगंज, गुलरघट्टी, खताड़ी होटल ढाबे, रेस्टोरेण्ट,ठेले की सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत एम0वी0एक्ट में कुल 49 वाहनों का चालान कर कुल 22500 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया तथा 06 वाहनों को सीज तथा 02 वाहनों के कोर्ट चालान किये गये, इसी प्रकार पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए कुल 47 चालान कर 13300 रुपया संयोजन वसूला गया तथा 06 कोर्ट चालान किये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के उत्कृष्ट साहित्यकारों को ‘साहित्य भूषण’ और ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार व पाँच-पाँच लाख रुपये की सम्मान राशि

 

 

एम0वी0एक्ट मे कुल चालान -53
कोर्ट चालान -02
कुल वाहन सीज -06
नकद चालान -45
कुल संयोजन शुल्क -24500/-

पुलिस एक्ट मे कुल चालान -64
कोर्ट के चालान – 07
नकद चालान – 57
संयोजन शुल्क – 17250 /-

यह भी पढ़ें 👉  गोपालनगर शराब दुकान पर हाईकोर्ट आदेशों की गलत व्याख्या, उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत"