उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

“पुलिस से बदतमीजी और सड़क पर रौब – SSP मीणा के आदेश पर 3 लग्जरी गाड़ियाँ सीज़”

Spread the love

पुलिस से बदतमीजी और सड़क पर रौब – SSP मीणा के आदेश पर 3 लग्जरी गाड़ियाँ सीज़”

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*एसएसपी मीणा के कड़े निर्देश पर कालाढूंगी पुलिस की सख्त कार्यवाही*

*पुलिस से अभद्रता, हूटर बजाकर सड़क पर रौब, कानून हाथ में लेना पड़ा महंगा*
*03 लग्जरी गाड़ियाँ हुईं सीज, 10 लोगों पर कार्यवाही, माफी मांगते आये नज़र*

दिनांक 13/07/2025, पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वाहन संख्या UP32PY9611 (स्कार्पियो), UP32PU5011 (थार) तथा UP32NX0777 में सवार कुछ लोग मंगोली क्षेत्र में *पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार* कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस ने कालाढूंगी तिराहे पर चैकिंग अभियान चलाया। 02 वाहन रोक लिए गए जबकि *थार वाहन मौके से तेज गति से भाग गया।* पीछा कर *बैलपड़ाव पुलिस द्वारा उसे रोक लिया* गया।
पूछताछ में सामने आया कि गाड़ियों में हूटर लगाकर तेज गति से दौड़ा जा रहा था। रोकने पर वाहन सवार *10 लोग गाड़ी से उतरे और पुलिस से बदतमीजी* शुरू कर दी। इसके बाद *सभी वाहन सवार तेज गति से भागने* लगे, लेकिन कालाढूंगी क्षेत्र में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर तीनों वाहन रोक लिए गए, सभी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत *तीनों वाहन सीज कर थाने में खड़ा किया* गया। साथ ही पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्तियों से जुर्माना वसूल किया गया और माफ़ीनामा लिया गया।
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि कानून का उल्लंघन और पुलिस से बदतमीजी किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन भुलानी का हालचाल जाना।

*पुलिस का संदेश-*

➡ पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
➡ कानून का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
➡ तेज गति, हूटर लगाकर रौब झाड़ना और पुलिस से बत्तमीजी करना गंभीर अपराध है।
➡ आम जनता से अपील है कि पुलिस का सहयोग करें और शांति बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से राज्य में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आई भारत सरकार की अन्तर-मंत्रालयी टीम ने भेंट की।

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*