
गश्त के दौरान बिना रॉयल्टी के खनिज ले जाते हुए डंपर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 16,05,2024 को वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान बंजारी से वाहन डंपर रजि स0 uk18सी ए 0249 को बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाते हुए
पकड़ा जिसे गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गयावन सुरक्षा बल द्वारा पकड़े गए वाहन के आगे बार-बार बाइक लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की गई बाइक को पकड़ कर गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया