रामनगर: 21 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
रामनगर (नैनीताल)। कोतवाली रामनगर क्षेत्र अंतर्गत पिरूमदारा स्थित पम्प हाउस परिसर में एक 21 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान मंजू पत्नी कमल सिंह, निवासी कासमपुर जसपुर, वर्तमान निवासी पम्प हाउस परिसर, ख्वाजपुर पिरूमदारा के रूप में हुई है। बताया गया कि मंजू ने पम्प हाउस परिसर में बने सरकारी आवास में अपने दुपट्टे से फांसी लगाई।
परिजनों के अनुसार घटना से पूर्व मृतका की ननद चांदनी से बच्चे को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद वह आक्रोश में अपने कमरे में चली गई। इसी दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के समय मृतका का पति कमल सिंह (चालक) गाड़ी लेकर मुरादाबाद गया हुआ था।
बताया गया कि मृतका की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक वर्षीय पुत्री यशीका है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका की जेठानी रेवती और ननद चांदनी ने उसे फंदे से नीचे उतारकर तत्काल डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।







