चंपावत जरा हटके

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Spread the love

उधम सिंह राठौर –  संपादक

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंपावत जिला मुख्यालय में प्रातः अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय गोरल चौड़ मैदान से रोडवेज बस स्टेशन तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिले के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न स्कूलों में निबंध,वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने जारी किया आदेश,* *अब थानों/पुलिस लाईन और यातायात कार्यालयों में नियुक्त मुंशी करेंगे गश्त, संतरी और यातायात ड्यूटी*

 

 

 

जवाहर नवोदय स्कूल में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया। मतदाता दिवस पर जिले के सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों आदि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। जिला कार्यालय सभागार में 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मैं भारत हूं गीत का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने जिला सभागार में उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड की 25वीं रजत जयंती: राज्य स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से मनाने की तैयारी

 

 

इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट भी उपस्थित रहे।
जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की विशेष कार्याधिकारी डा.मंजू ढौंडियाल, उप निदेशक पूनम पाठक, जिला विकास अधिकारी एस के पंत, एपीडी विम्मी जोशी,डीडीएमओ मनोज पांडेय,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह महरा,नोडल स्वीप जीवन कलोनी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम में बढ़ी यात्रियों की संख्या एक दिन में पहुंच रहे 23 हजार से अधिक श्रद्धालु

जिला सूचना अधिकारी, चंपावत