आगरा उत्तर प्रदेश क्राइम

बाइक से महिला गिर गई पीछे से आ रहे ट्रक ने  महिला को कुचला  

Spread the love

बाइक से महिला गिर गई पीछे से आ रहे ट्रक ने  महिला को कुचला  

 

 

रोशनी पांडेय प्रधान संपादक

 

आगरा के अछनेरा क्षेत्र में भरतपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि चलती बाइक से महिला गिर गई। वो जब तक संभलती पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के भरतपुर मार्ग पर गांव रायभा के पास बुधवार दोपहर पति के साथ जा रही महिला ट्रक की टक्कर लगने पर बाइक से गिर गईं। ट्रक से कुचल जाने से उनकी माैत हो गई। पता चलने पर ग्रामीण आ गए। उन्होंने जाम लगाकर हंगामा किया। एक घंटे बाद पुलिस के आश्वासन पर माने।

यह भी पढ़ें 👉  महिला ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनी ढाई साल की मासूम बेटी को छत से फेंककर मार डाला।

 

 

 

 

घटना अछनेरा के रायभा की है। नगला लालदास निवासी सुरेश 35 वर्षीय पत्नी नीरज के साथ बुधवार शाम तकरीबन 4 बजे फतेहपुर सीकरी में रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे। भरतपुर मार्ग पर सामने आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। नीरज उछलकर सड़क पर गिर गईं। इससे वह ट्रक की चपेट में आ गईं। उनकी माैके पर ही माैत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा-भरतपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल से बचने के लिए लोग गांवों के रास्तों से होकर निकलते हैं। भारी वाहनों की वजह से बार-बार हादसे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दो दिनों में 58 ओवरस्पीड वाहनों का चालान, कुल 102 वाहन चालकों पर कार्रवाई।