उत्तर प्रदेश क्राइम लखनऊ

छत पर सो रही एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर की निर्मम हत्या ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में छत पर सो रही एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। ग्राम पंचायत जमुआ के बाहरपारा गांव निवासी रामपाल खेती करते हैं। इनके तीन पुत्र हैं। 17 वर्षीय पुत्र आगरा में नौकरी करता है। सोमवार की रात रामपाल क्षेत्र के ही एक गांव में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में गया था जबकि घर पर मौजूद दो बच्चे गांव में आयोजित एक शादी में चले गए थे। घर पर रामपाल की पत्नी रमाकांती (38) अकेले थी।

यह भी पढ़ें 👉  02 मामलों में 198 पाउच अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

 

 

रात करीब एक बजे रामपाल वापस आया तो दरवाजा बंद मिला तब तक उसके दोनों बच्चे भी आ गए। खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो रामपाल दरवाजे के सामने पड़ी चारपाई पर बच्चों के साथ सो गया। वह सुबह करीब पांच बजे जब उठा और फिर भी दरवाजा नहीं खुला तो पीछे की दीवार से चढ़कर छत पर पहुंचा। छत पर पत्नी रमाकांती का शव देख कर चीख पड़ा। बच्चे भी रोने लगे। तब तक गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में यातायात नियमों के उल्लंघन पर संयुक्त चैंकिंग अभियान*

 

 

सूचना पाकर मौके पर एसपी दिनेश कुमार सिंह व तीन थानों की फोर्स पहुंच गई। डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि धारदार हथियार से गला काटकर हत्या हुई है। कुछ सुराग मिले हैं जिन पर काम किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर में अवैध रेता अभिवहन का खुलासा: बिना रॉयल्टी के 16-टायरा वाहन पकड़ा, चालक फरार