उत्तराखंड क्राइम रामनगर

शक्तिनगर में चोरी की घटना: वादी की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

शक्तिनगर में चोरी की घटना: वादी की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

दिनांक 05.10.24 को वादी मौ0 असलम पुत्र  रहमत साह निवासी शक्तिनगर पूछड़ी, तहसील रामनगर, व अन्य स्थानीय लोग अभियुक्त इमरान पुत्र वकील निवासी नागा बाबा मन्दिर के पास, रामनगर जिला नैनीताल को पूंछड़ी स्थित वादी के घर से चोरी किये गये सामान एक पतेली तांबे की ,

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर प्रहार: तस्करी करते 91 नशीले इंजेक्शनों के साथ आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

एक प्लेट मुड़ी तांबे की व बिजली की जाली, बायर तावे के दो गुच्छे को लेकर थाने आये जिसे थाना हाजा पर पुनः गिरफ्तार कर वादी की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 295/24/24 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अभियुक्त इमरान पुत्र वकील निवासी नागा बाबा मन्दिर के पास, रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मतदान और मतगणना की तैयारी तेज, निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश