उत्तराखंड क्राइम रामनगर

मौत का न्योता! टाइगर एरिया में बिना सुरक्षा सफाई का काम ढेला रेंज में मजदूरों को सीधे मौत के मुंह में भेज रहे अधिकारी ढेला रेंज बना डेथ ज़ोन, अफसरों की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Spread the love

मौत का न्योता! टाइगर एरिया में बिना सुरक्षा सफाई का काम

 

 

 

टाइगर एरिया में बिना सुरक्षा के सफाई, सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर

कब जागेगा सिस्टम? ढेला रेंज में मजदूरों को सीधे मौत के मुंह में भेज रहे अधिकारी

 

ढेला रेंज बना डेथ ज़ोन, अफसरों की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

⚠️ ढेला रेंज में मौत का खेल! कॉर्बेट प्रशासन की लापरवाही से मजदूरों की जान खतरे में
रामनगर।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में एक बार फिर अधिकारियों की घोर लापरवाही उजागर हुई है। जिस इलाके में कुछ दिन पहले एक महिला  को बाघ ने मार डाला था, उसी खतरनाक क्षेत्र में आज फिर बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के मजदूरों से सफाई का काम कराया जा रहा है। यह सीधा-सीधा मजदूरों को मौत के मुंह में धकेलने जैसा है।
न मौके पर सुरक्षा दल, न हथियारबंद गश्त, न एम्बुलेंस, न कोई अलर्ट सिस्टम — लेकिन काम पूरा करने का दबाव जरूर! क्या कॉर्बेट प्रशासन मजदूरों को “बलि का बकरा” बनाकर अपने आंकड़े पूरे कर रहा है?

यह भी पढ़ें 👉  *दिनदहाड़े धोखा, रात तक इंसाफ़ — तेज तर्रार SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० की तेज़ कार्यवाही से बक्सा चोर सलाखों के पीछे* *SSP मंजूनाथ टी०सी० के रहते अन्याय नहीं चलेगा, बुज़ुर्गों के साथ, अपराधियों के ख़िलाफ़* *दो टूक संदेश किराएदारों का सत्यापन है जरूरी*

 

 

 

जब ठेकेदार श्याम सिंह से सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद शर्मनाक और अमानवीय बयान देते हुए कहा —
“जिसकी किस्मत में होगा, वो चला ही जाएगा।”
यह बयान बताता है कि मजदूरों की जिंदगी की कीमत इन लोगों के लिए कुछ भी नहीं है।
ढेला रेंज के रेंजर से जब इस गंभीर लापरवाही पर जवाब मांगा गया तो वे भी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। न कोई लिखित आदेश दिखा सके, न सुरक्षा प्रोटोकॉल की जानकारी दे सके।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि
👉 जब एक महिला की जान जा चुकी है,
👉 जब इलाका हाई टाइगर मूवमेंट जोन है,
तो फिर मजदूरों को बिना सुरक्षा क्यों भेजा जा रहा है?
क्या कॉर्बेट प्रशासन किसी और मौत का इंतजार कर रहा है?
अब यह मामला सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि आपराधिक उदासीनता (Criminal Negligence) का बनता है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी नेतृत्व में जनहित का बड़ा अभियान, 328 शिविरों में उमड़ी जनता

 

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री, वन मंत्री और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर दोषी अधिकारियों और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, वरना अगली खबर किसी और मजदूर की मौत की हो सकती है।