
उत्तराखंड के 25 साल: अब विकास और आत्मनिर्भरता की नई उड़ान — सीएम धामी
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनीताल जिले के रामनगर और हल्द्वानी में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में जिस तेज़ी से विकास कार्य हुए हैं, वह अभूतपूर्व है। यही कारण है कि आज हर राज्य की जनता भाजपा और एनडीए गठबंधन पर भरोसा जता रही है।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और हवाई सेवाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। बिहार की जनता अब जंगलराज से मुक्त होकर सुशासन व विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकारें विकास का प्रतीक बन चुकी हैं, जिनकी गति और नीयत दोनों साफ हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के युवा रोजगार, शिक्षा और बेहतर भविष्य की उम्मीद लिए बैठे हैं, जो तभी संभव है जब राज्य में एनडीए की सरकार बने। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में इस बार भी बड़े बहुमत से एनडीए की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनेगी।
उत्तराखंड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह राज्य के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में राज्य ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और आने वाले 25 वर्ष उत्तराखंड के लिए स्वर्णिम दशक साबित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड अभूतपूर्व विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा। उन्होंने सभी राज्यवासियों से एकजुट होकर राज्य को समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित उत्तराखंड बनाने का आह्वान किया।





















