उत्तराखंड रामनगर सियासत

कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र पांडे ने जनता से मांगा समर्थन

Spread the love
  1. कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र पांडे ने जनता से मांगा समर्थन

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर। कांग्रेस समर्थित पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भुवन चंद्र पांडे ने तल्ला कानिया, गोजानी और चोरपानी क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन और वोट की अपील की। जनसंपर्क के दौरान पांडे ने विपक्षीय प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास नगर के विकास के लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आपदा से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन।

 

 

 

पांडे ने कहा, “यदि विपक्ष के प्रत्याशियों में साहस है, तो वे नगर विकास योजना पर एक साझा मंच पर बहस के लिए तैयार हों।” उन्होंने नगर के विकास के लिए महिलाओं के लिए पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं की खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्तरीय एकेडमी की स्थापना और अन्य विकास योजनाओं का प्रारूप जनता के सामने प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी नदी में जलस्तर वृद्धि पर आपदा अभ्यास, 12 लोगों का सफल रेस्क्यू।

पांडे ने विश्वास दिलाया कि वह रामनगर के प्रेम और सौहार्द को बनाए रखते हुए नगर का समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक रणजीत रावत, पुष्पा देवी, मीमांशा आर्या, पी.सी. जोशी, नीरज सती, संजय डंगवाल, रमेश नेगी, मुकुल जोशी, एम.आर. टम्टा, आनंद नेगी, आनंद जोशी, देशबंधु रावत, गोपाल रावत, अनिल लखचोरा, सुरेश पांडे, और कृपाल रावत सहित कई प्रमुख समर्थक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने एनकोर्ड बैठक में जताई नशाखोरी पर गहरी चिंता, उठाए जाएंगे सख्त कदम

 

 

भुवन चंद्र पांडे के इस जनसंपर्क अभियान को क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, और जनता उनके विकास एजेंडे की सराहना कर रही है।