उत्तराखंड रामनगर सियासत

कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र पांडे ने जनता से मांगा समर्थन

Spread the love
  1. कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र पांडे ने जनता से मांगा समर्थन

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर। कांग्रेस समर्थित पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भुवन चंद्र पांडे ने तल्ला कानिया, गोजानी और चोरपानी क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन और वोट की अपील की। जनसंपर्क के दौरान पांडे ने विपक्षीय प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास नगर के विकास के लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा में 18 नशे के इंजेक्शनों के साथ आरोपी गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन

 

 

 

पांडे ने कहा, “यदि विपक्ष के प्रत्याशियों में साहस है, तो वे नगर विकास योजना पर एक साझा मंच पर बहस के लिए तैयार हों।” उन्होंने नगर के विकास के लिए महिलाओं के लिए पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं की खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्तरीय एकेडमी की स्थापना और अन्य विकास योजनाओं का प्रारूप जनता के सामने प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य कार्मिकों के लिए iGOT डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रशिक्षण अनिवार्य

पांडे ने विश्वास दिलाया कि वह रामनगर के प्रेम और सौहार्द को बनाए रखते हुए नगर का समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक रणजीत रावत, पुष्पा देवी, मीमांशा आर्या, पी.सी. जोशी, नीरज सती, संजय डंगवाल, रमेश नेगी, मुकुल जोशी, एम.आर. टम्टा, आनंद नेगी, आनंद जोशी, देशबंधु रावत, गोपाल रावत, अनिल लखचोरा, सुरेश पांडे, और कृपाल रावत सहित कई प्रमुख समर्थक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड और आइसलैंड की VERKIS कंपनी के बीच भूतापीय ऊर्जा विकास पर समझौता

 

 

भुवन चंद्र पांडे के इस जनसंपर्क अभियान को क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, और जनता उनके विकास एजेंडे की सराहना कर रही है।