उत्तराखंड क्राइम रामनगर

लक्ज़री वाहन में शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Spread the love

लक्ज़री वाहन में शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में नशे के तस्करों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवम क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने दौराने वाहन चैकिंग एक लक्ज़री वाहन में हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, एम.जी. हैक्टर (नं. HR 98 K 7535) में अवैध शराब की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना  रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों  के परिजन सम्मानित

1. लल्लन कुमार पुत्र स्व. तेज नारायण राम, निवासी ND-19 प्रीतमपुरा, दिल्ली 110034
2. एनड्रस केसी पुत्र कान्तन, निवासी आवडी प्रति पट, थाना आवडी, जिला कान्जीपुरम, तमिलनाडु, उम्र 27 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में सट्टेबाजों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

बरामदगी-

 

 

 

– 12 बोतल GLENVET SINGLE MALT
– 12 बोतल लन्दन ड्राईजीन
– 12 बोतल ओल्ड मोन्क रम
– 04 बोतल ABSOLUT VODKA
– 48 केन बडवाइजर बियर
उक्त के विरुद्ध थाना रामनगर में एफ.आई.आर. नं. 364/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए कई अहम प्रशासनिक व विकासात्मक निर्णय

पुलिस टीम-
– हे.का. तालिब हुसैन
– का. प्रयाग कुमार
– का. महबूब आलम
– का. जसवीर सिंह