गाजीपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

सड़क हादसा: नींद में सोए परिवार पर टूटा कहर, ट्रेलर ने ली तीन मासूमों की जान

Spread the love

सड़क हादसा: नींद में सोए परिवार पर टूटा कहर, ट्रेलर ने ली तीन मासूमों की जान

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

गाजीपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गांव के पास एनएच-124सी पर सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक परिवार को तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रेलर ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में नो पार्किंग और ट्रैफिक उल्लंघन पर सख्ती, पुलिस का सघन चेकिंग अभियान"

खाना खाकर सोए थे बच्चे, आई कयामत की रात

जानकारी के अनुसार, कुछ  परिवार सड़क किनारे झुग्गी डालकर जीवन यापन करते थे। रोज की तरह शुक्रवार रात को भी परिवार ने खाना खाकर विश्राम किया। तभी भदौरा से गहमर की ओर जा रहा एक अनियंत्रित ट्रेलर झोपड़ी पर चढ़ गया और सो रहे सभी लोगों को रौंद दिया।

हादसे में लालजी की दो बेटियां कबूतरी (5 वर्ष) और ज्वाला (2 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी संतरा देवी (30 वर्ष), बेटी सपना (7 वर्ष) और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संतरा देवी और सपना की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई, शादी समारोह में फायरिंग के आरोपी पकड़े गए।

चालक फरार, ट्रेलर जब्त

घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और ट्रेलर को बिहार बॉर्डर से जब्त कर लिया गया। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इस दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-124सी को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आवास और मुआवजा दिलाने के साथ-साथ दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए।

यह भी पढ़ें 👉  वन निगम ने खोली राहत अली की पोल, नहीं था कोई अधिकृत ठेकेदार।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

गहमर कोतवाली पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्रीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और प्रशासन से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की मांग की जा रही है।