जिलाधिकारी के निर्देशों पर विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही, मरम्मत और यातायात बहाली के प्रयास
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, नैनीताल द्वारा चार्टन लॉज, मल्लीताल में भू-स्खलित भाग को वर्षा से होने वाली क्षति/भू-स्खलन को रोकने हेतु पालीथीन से कवर कराते हुए सुरक्षित कराया गया।
नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राज मार्ग पर भुजियाघाट के पास ट्रांस्फार्मर एवं विद्युत पोल पर पेड़ गिरने के कारण 11 केवी लाईनें, पोल क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बाधित हो गया था जिसे अग्निशमन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग द्वारा अतिवृष्टि से गिरे वृक्ष का त्तकाल निस्तारण करते हुए यातायात सुचारू कराया गया। वर्तमान में विद्युत वितरण खण्ड, नैनीताल की टीम द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाली हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही की जा रही है।
।
काठगोदाम-चोरगलिया मार्ग पर स्थित शेरनाला में तेज जलप्रवाह होने के कारण मार्ग को जलप्रवाह की स्थिति आंकलित करते हुए केवल बड़े वाहनों हेतु संचालित किया गया। जल प्रवाह कम होने पर पहले छोटे चार पहिया वाहनों तथा और कम होने पा दोपहिया वाहनों हेतु खोला गया। निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी द्वारा मार्ग को सुचारू रखे जाने हेतु जे.सी.बी.मशन की तैनाती कर दी गई।
अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड, रामनगर द्वारा अमगड़ी-पाटकोट मार्ग जोकि भलौन के निकट बाधित हो गया था. को जे.सी.बी. के माध्यम से सुचारू कराया गया।