उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

चोरी की बाइक से मौज उड़ाना पड़ा भारी: मुखानी पुलिस ने की दो युवकों की गिरफ्तारी

Spread the love
चोरी की बाइक से मौज उड़ाना पड़ा भारी: मुखानी पुलिस ने की दो युवकों की गिरफ्तारी

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

दिनांक 22/06/24 को वादी दिरगपाल पुत्र रिशिपाल निवासी भदपुरा पोस्ट तिशुआ फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश वर्तमान पता गोविंदपुर गढ़वाल चौकी आरटीओ, मुखानी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी मोटर साइकिल स्प्लेंडर नंबर UK 04 P 5998 बुध बाजार से चोरी करने के सम्बंध में तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाने में धारा 379 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक बलवंत कंबोज के सुपुर्द की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  स्यानाचट्टी झील से जल निकासी के प्रयास तेज़, सीएम धामी ने दिए सख़्त निर्देश

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु पुलिस टीम गठन के दिए निर्देश दिए गए। अनुपालन में श्री प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरी में संलिप्त 02युवकों को आरटीओ रोड पर पूरनपुर मोड़ से 40 कदम की दूरी पर पंचायत घर की ओर मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

गिरफ्तारी-

1-राहुल सक्सेना पुत्र स्वर्गीय जगदीश सक्सेना निवासी भौना कॉलोनी बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष
2-अमन रौहेला पुत्र सुनील रोहेला निवासी नमूना भट्ट पुरी बरहेनी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  निरंकारी मिशन : वृक्षारोपण से प्रकृति संरक्षण का अद्वितीय अभियान

बरामदगी- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UK04P 5998

पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 बलवंत सिंह कंबोज
2- का0 शंकर सिंह
3- का0 प्रकाश सिंह